Sunday, 8 May 2016

aachhe din aane wale hai ...



एक  तबेला  पूर्ण गधौं से भरा हुआ था .

उनमे सिर्फ 1 घोड़ा था,

घोड़े को ढूँढने की शर्त लगी

प्रथम ओबामा जाते हैं

एक घंटे तक प्रयत्न  करने पर भी ओबामा घोडा ढूंढ नहीं पाये

उसके बाद पुतिन गए.
पुतिन भी  बाहर आ गए, लेकिन घोडा ढूंढ नहीँ पाये,

अब बारी आई मोदीजी की
,,
मोदीजी 1 मिनट में घोड़ा ढूंढ लाये

ओबामा व पुतिन आश्चर्यचकीत हो कर पूछने लगे,

आपने कैसे घोड़े को ढून्ढ लिया?


मोदीजी बोले :

 अंदर जाकर इतना कह दिया कि "अच्छे दिन" आनेवाले हैं,"

सब गधें नाचने लगे,

मैं घोड़ा लेकर बाहर आया..." 

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂


No comments:

Post a Comment